News
आनलाइन शिविर
*विशेष सूचना*
धर्म के मर्म को समझने का अनूठा अवसर।
परम हर्ष का विषय है की दिनांक 8 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक गणनी आर्यिका प्रमुख 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी जी के परम आशीर्वाद से ऑनलाइन शिक्षण शिविर' का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
इस ऑनलाइन शिक्षण शिविर में सभी आयुवर्ग के शिविरार्थी भाग ले सकते हैं।
शिविर के अंतिम दिन ऑनलाइन परीक्षा भी ली जायेगी जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा ।
इस ऑनलाइन शिविर में हम सभी को पूज्य माताजी का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा ।
शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा ।
इस शिविर में बच्चों को संस्कार के सूत्र में पिरोया जायेगा ।
नवीन पध्दती के माध्यम से आप सभी को जैनागम के सार का रसपान कराया जाएगा ।
तो देर किस बात की अगर आप भी इस ऑनलाइन शिविर में भाग लेना चाहते हैं तो शीघ्र ही निम्न लिंक के माध्यम से अपना registration अवश्य करायें ।
https://forms.gle/MUvr4vLoTuHmbdXy6