News
Munisuvratnath Moksh Kalyanak, Rajgir (Bihar)
आपसभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि दिनांक- 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार (फाल्गुन कृष्ण द्वादशी) को भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी जन्मभूमि मन्दिर, राजगीर (बिहार) में अनिष्ट शनिग्रह निवारक देवाधिदेव भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर अभिषेक, पूजन, शांतिधारा के पश्चात निर्वाण लाड़ू चढ़ाने का कार्यक्रम प्रातः 06:30 बजे से आयोजित होगी। सभी कार्यक्रम आपसभी फेसबुक लाइव के माध्यम से देख पायेंगे। पुण्यार्जक बनने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें।