News
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं जल की देवी मां लक्ष्मी की स्थापना विधिवत पूर्ण
दिनांक : 27.3.2023
●●●●●●●●●●●●
आचार्य सुशील आश्रम, अहिंसा भवन, शंकर रोड पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं जल की देवी मां लक्ष्मी की स्थापना एवं गुरुदेव की कृपा से सवा लाख लीटर वाटर टैंक के उदघाटन का कार्य विधिवत पूर्ण हुआ।
गुरुदेव की शिष्या साध्वी लक्षिता जी एवं साध्वी दीप्ति जी के सानिध्य में हर्ष उल्लास के मंत्र उच्चारण के साथ में जल का महत्व बताते हुए इस अवसर पर बंगला साहिब गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथि सरदार साहिब रंजीत सिंह जी ज्ञानी जी, सरदार अवतार सिंह जी पूर्व पार्षद उत्तरी दिल्ली, श्री रविंद्र गुप्ता पूर्व पार्षद उत्तरी दिल्ली, विजय शेखावत पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश असंगठित मोर्चा, श्री सुरेंद्र सिंह राणा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ दिल्ली पुलिस, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार हरमीत सिंह,श्री गौतम ओसवाल, श्री लैलिन जैन, श्री कुलदीप जैन, अनिल जैन, सुभाष जैन, सुनिता, सक्षम इस अवसर पर सरदार साहेब रंजीत सिंह ज्ञानी जी ने दीप प्रज्वलित कर सव्वा लाख लीटर वॉटर टैंक में पानी छोड़ कर शुभारंभ किया। सुरेंद्र सिंह राणा श्री विजय शेखावत,डी.के सोलंकी (गृहमंत्रालय) सभी लोगों ने महालक्ष्मी जी की स्थापना की।
कार्यक्रम के उपरांत आश्रम की तरफ से सभी को गौतम प्रसादी वितरण किया गया