News
Jain S2S
28-29 मई को Jaindirect.org ने बैंगलोर में JITO (जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन) द्वारा आयोजित ग्रैंड समिट 2022 में भाग लेके आधिकारिक तौर पर पोर्टल को लॉन्च कर के "विश्व का पहला जैन S2S (संस्था-से-श्रावक) प्लेटफॉर्म" स्लोगन के साथ जैन समाज को समर्पित किया । यह एक बड़ी सफलता थी, जैन समुदाय के विभिन्न सम्प्रदायों के श्रावकों ने अच्छी रुचि दिखाई और हज़ारों ने मौके पर खुद को पोर्टल से जोड़ा। सभी जैनियों को एक मंच पर लाने की दिशा में यह पहला अनूठा प्रयास था।