News
गुरुदेव के दर्शन
परम्पराचार्यश्री प्रज्ञसागर जी के प्रेरणा जी की मंगल प्रेरणा से
2550वाँ भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के शंखनाद समारोह 4 अप्रैल 2023 को विज्ञान भवन में आयोजित होने जा रहा है।
दिनांक 28 मार्च 2023 को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी के सुपुत्र देवेंद्र सिंह तोमर जी गुरुदेव के दर्शन को पधारें एवं जैन धर्म के बारे में आचार्य श्री से चर्चायें हुई ।