News
गुरु पूर्णिमा
!!.आचार्य सुशील गुरुवे नमः.!!
~~~गुरु यंत्र एवं मंगल कलश स्थापना 2022~~~
आचार्य सुशील आश्रम, अहिंसा भवन, शंकर रोड पर,गुरु पूर्णिमा (आषाढ़ी पूर्णिमा) 13/07/2022 के अवसर पर गुरु यंत्र एवं मंगल कलश की स्थापना एवं पूजन विधिवत रूप से गुरुदेव की द्वय शिष्या साध्वी लक्षिता जी एवं साध्वी दीप्ति जी के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्व अहिंसा संघ के अध्यक्ष लाला मुल्क राज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष श्री गौतम ओसवाल सदस्य सुभाष जैन ने गुरुदेव के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर पूजन किया। आश्रम के जैन मंदिर में श्री कीमत लाल जैन, सुरेंद्र जैन, विनोद जैन, आदि आदि सभी सदस्यों ने गुरु यंत्र की पूजा की।
कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।
>>>कार्यक्रम की कुछ झलकियां<<<