News
गुरु शिष्य मिलन
गुरु-शिष्यों का भव्य मिलन शिरपूर जैन में
शिष्य करेंगे अपने गुरु की अगवानी एवं करेंगे चरण वंदना
अंतरिक्ष पार्श्वनाथ शिरपूर जैन
१३ दिसंबर २०२२, दिन- मंगलवार
समय- दोपहर : 2 बजे महाराष्ट्र की पावन भूमि पर अंतरिक्ष पार्श्वनाथ शिरपूर जैन में प्रथम बार १३ दिसंबर २२ को दोपहर २ बजे होगा गुरु - शिष्यों का भव्य मिलन एवं २४ शिष्य करेंगे अपने गुरु की चरण वंदना ।
युग श्रेष्ठ, संत शिरोमणि, आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महामुनिराज ससंघ की
भव्य अगवानी कर अपने गुरु की चरण वंदना करेंगे
निर्यापक श्रमण मुनि श्री १०८ योगसागर जी महाराज ससंघ( ६ मुनिराज, ४ क्षुल्लकजी)
निर्यापक श्रमण मुनि श्री १०८ वीरसागर जी महाराज ससंघ (३ मुनिराज, ५ क्षुल्लकजी)
मुनि श्री १०८ निस्पृहसागर जी महाराज ससंघ( ५ मुनिराज)
ऐलक श्री १०५ सिद्धांत सागर जी महाराज (०१ ऐलकजी)
सूचना साभार-
बा.ब्र.तात्या भैय्याजी
बा.ब्र.अशोक भैय्याजी
बा. ब्र. विपुल भैय्याजी
संकलन
संतोष पांगळ जैन, मुरुड
श्रीकांत संघई जैन,पुसद
मयूर पांगळ जैन, सेनगाव