News
चलो चिकपेट चले
समस्त जैन समाज बैंगलोर
प्रणाम
जैन शासन के 2 महातीर्थ - अनंत सिद्धों की भूमि शाश्वत गिरिराज श्री शत्रुंजय महातीर्थ एवं 20-20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि,कल्याणक क्षेत्र श्री समेतशिखरजी महातीर्थ की रक्षार्थ सरकार को ज्ञापन देने हेतु, जैन शक्ति का परिचय देने हेतु।
बैंगलोर में श्री आदिनाथ चिकपेट मंदिरजी से महारैली
श्वेताम्बर मूर्तिपूजक, दिगम्बर, स्थानकवासी, तेरापंथी - चारों संप्रदाय मिलकर विशाल शांति और अहिंसा से युक्त महारैली का आयोजन कर रहे है।
आयोजनकर्ता व निवेदनकर्ता:
समस्त जैन समाज, बंगलौर की ओर से
श्री गौतमचंदजी सोलंकी,
अध्यक्ष, श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर संघ, चिकपेट, बैंगलोर
श्री प्रसन्नैयाजी जैन,
अध्यक्ष, कर्नाटक जैन एसोसिएशन, दिगंबर समाज, बैंगलोर
श्री पुखराजजी मेहता,
अध्यक्ष, श्री AISS जैन कांफ्रेंस कर्नाटक, बैंगलोर
श्री कमलजी दूगड़, अध्यक्ष, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर, बैंगलोर
श्री दिनेशजी खिंवेसरा,
अध्यक्ष, जैन युवा संघटन, बैंगलोर
ड्रेसकोड: पुरुषवर्ग सफेद परिधान में ,और स्त्रीवर्ग लाल परिधान में
महारैली दिन एवं समय
दिनांक 28.12.2022 बुधवार प्रातः 9 बजे से
इस दिन सब अपने अपने प्रतिष्ठान 12 बजे तक बंद रखें