News
श्री श्रुतसागर जी मुनिराज का भव्य मंगल चातुर्मास
धर्म प्रेमी सुश्रावकों,
सादर जय जिनेन्द्र,
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि भारत की राजधानी दिल्ली की धर्मनगरी कृष्णा नगर का परम सौभाग्य है कि इस वर्ष परम पूज्य सिद्धान्त चक्रवर्ती श्वेतपिच्छाचार्य 108 श्री विद्यानन्दजी मुनिराज के परम प्रभावक प्रथम आचार्य निर्यापक पट्टाचार्य परम पूज्य आचार्य 108 श्री श्रुतसागर जी मुनिराज का भव्य मंगल चातुर्मास "श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, कृष्णा नगर, दिल्ली” में बड़े ही भक्तिभाव से सानंद मनाया जायेगा।
आइये आचार्य श्री 108 श्रुतसागर जी मुनिराज के पावन सान्निध्य में भव्य चातुर्मास के मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर अपना जीवन सार्थक बनायें और धर्म की प्रभावना करें।
* आयोजक *
श्री दिगम्बर जैन समाज, कृष्णा नगर
विनीत : श्री दिगम्बर जैन महिला समाज, कृष्णा नगर
संयोजक : श्री नरेन्द्र कुमार जैन (पूर्व निगम पार्षद कृष्णा नगर) 8929880707
श्री राजेन्द्र जैन (संघपति) : 7982277419