News
भावभरा आमंत्रण
परम् आदरणीय स्वजन
आपको यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि नगर नौगांव जैन समाज द्वारा विश्वशान्ति की सदभावना को लेकर पंचकल्याणक महामहोत्सव विश्व शाँति महायज्ञ का आयोजन परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनीराज के मंगल आशीष एवम उनके परम प्रभाव शिष्य गण प. पू. मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी के मंगल सानिध्य में दिनांक 26/02/2023 से दिनाँक 04/03/2023 तक मेला ग्राउंड नौगांव में जैन समाज नौगांव द्वारा किया जा रहा है जो आपकी उपस्थित एवम सहयोग के बिना सम्भव नहीं है।
प. पू. मुनि श्री 108 विनम्र सागर महाराज जी ससंघ का नगर में मंगल प्रवेश एवम भव्य आगवानी दिनाँक 10/02/2023 को दोपहर 2 बजे गायित्री मंदिर बिलहरी रोड नौगांव में होना है
अत:हम सभी जैन समाज आपको इस महामहोत्सव में आमंत्रित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है जिसमे आप सभी सपरिवार अपने इष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है
निवेदन
सकल दिगंबर जैन समाज नौगांव