News
भगवती दीक्षा महोत्सव
श्री रिशभ देवाय नमः श्री महावीराय नमः
श्री सुदर्शन गुरवे नमः श्री नरेश मुनि गुरवे नमः
शुभ सूचना शुभ सूचना शुभ सूचना
गुरु सुदर्शन संघ संत सम्मेलन एवं दीक्षा महोत्सव
सभी को आपार हर्ष के साथ सूचित कर रहे है की जमनापार मैं पहली बार ऋषभ विहार श्री संघ के नेतृत्व मैं गुरु सुदर्शन संघ का संत सम्मेलन एवं दीक्षा महोत्सव 23-1-2023 दिन सोमवार को सभी के सहयोग से हर्ष उलाश एवम उत्साह से सम्पन हुआ।आप सभी जमनापार एवं समस्त दिल्ली वासियों का और उत्तर भारत से आए हुए सभी श्रद्धालुओं का ऋषभ विहार श्री संघ की और से धन्यवाद वयक्त करता हूं ।
देविंद्र कुमार जैन ( चेयरमैन )
अशोक जैन जय चंदा अध्यक्ष
अशोक कुमार जैन ( खट्टे वाला ) महामंत्री
मनोज कुमार जैन (कोषाध्यक्ष )
ऋषभ विहार श्री संघ की पूरी कार्यकारिणी एवं सदस्य हार्दिक धन्यवाद वयक्त करती है।