Events
July 07 2022 09:00 am To July 07 2022 11:00 am
श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महामहोत्सव
।।ॐ ह्रीं श्री नेमिनाथ जिनेन्द्राय नमः।।
।।ॐ ह्रूं श्री प्रज्ञासागर गुरुवे नमः ।।
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनारजी
तपोभूमि एवं छोटा गिरनार प्रणेता
प.पू. गुरुदेव आचार्य श्री 108 प्रज्ञासागरजी महामुनिराज
की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से
~~~1008 श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महामहोत्सव~~~
आषाढ़ सुदी अष्टमी गुरुवार, 7 जुलाई 2022
प्रातः 9.00 बजे लड्डू चढ़ाया जायेगा
सभी धार्मिक बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
आयोजकः प्रबन्धकारिणी कमेटी छोटा गिरनारजी (बापूगांव)
निवेदकः जैन समाज निमोड़िया \ एवं छोटा गिरनार जी परिवार