News
भगवान महावीर विद्यापीठ का दौरा
दिनांक: 17/04/2023
पृथ्वी सप्ताह के चलते प.पूज्य गुरुदेव सुशील कुमारजी की द्वय शिष्याओं ने भगवान महावीर विद्यापीठ, पश्चिम विहार में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।
साध्वी दीप्ती जी ने उपस्थित समस्त अघ्यापक गण को गुरुदेव एवं भगवान महावीर के सिद्धांतों का आज के समय में उनकी विशिष्टता बतलाई।
जैन धर्म एक प्राकृतिक धर्म है और पृथ्वी सप्ताह में विद्यार्थियों को किस तरह वातावरण के प्रति जागरूक करना है उसका भी ज्ञानुचारण किया।