News
बधाई बधाई बधाई
श्री दिगम्बर जैन समाज इंदौर के समस्त समाजजनों को हार्दिक बधाई
आज दिनांक 28/12/2022, इंदौर समाज ही नही अपितु देश और विदेश मैं रहने वाले हमारे समाजजनों के लिए गौरान्वित होने का क्षण है, आज इंदौर खरौआ समाज ने एक औऱ मील का पत्थर स्थापित किया है।
आज दिनाँक 28/12/2022, दिन बुधवार, समय 4 बजे "त्रिमूर्तिधाम खरौआ ट्रस्ट" ने अपनी बहुप्रतीक्षित योजना को आज सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए इस समाज के सपने को मूर्त रूप देने के लिए जो भूमि समाजजनों द्वारा चयनित की गई थी उस भूमि की रजिस्ट्री आज करवा ली गई है।
इस काम को पूर्ण करने मै सभी सम्माजनो ने अपने यथायोग्य तन, मन, धन नेतृत्व क्षमताओं ऐवम शुद्ध भावनाओ के साथ पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस अत्तिमहत्वपूर्ण काम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
अध्यक्ष~नवीन जैन
सचिव~ मनीष जैन