News
आज तक न्यूज चैनल
जैनों के तीर्थराज सम्मेद शिखर के संरक्षण के संघर्ष में अब देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल आज तक भी देगा साथ ।
आज तक चैनल के सीनियर प्रोड्यूसर एसाइनमेंट आकाश अम्बर दोसी जैन के प्रयास से
प्राइम टाइम के सबसे लोकप्रिय न्यूज़ शो ब्लेक & व्हाइट में देश के सुप्रसिद्ध एंकर और पत्रकार *सुधीर चौधरी* आज दिनांक 29 दिसम्बर को रात 9.00 बजे श्री सम्मेद शिखर के ज्वलंत मुद्दे को उठाएँगे ।
आज तक के सीनियर प्रोड्यूसर आकाश अम्बर दोसी जैन की इस मुद्दे पर सुधीर चौधरी जी से महत्वपूर्ण बैठक हुई है और इसी बैठक के बाद इस मुद्दे को आज रात के 9.00 बजे के ब्लेक & व्हाइट में सुधीर चौधरी पूरी गंभीरता के साथ उठाएँगे । आकाश अम्बर दोसी जैन ने पहले भी इस मुद्दे को आज तक के डिजिटल प्लेटफार्म पर उठवाया है और अब उनके ही प्रयासों से आज रात 9.00 बजे ये विषय *आज तक* के सबसे बड़े शो में प्रसारित किया जाएगा । सम्मेद शिखर जी के इस संघर्ष को मीडिया में बुलंद आवाज़ के साथ उठाने के लिए सम्पूर्ण जैन समाज श्री आकाश अम्बर दोसी 'जैन' का अभिनंदन करता है ।
तो , आज रात 9.00 बजे आज तक पर जरूर देखें ब्लेक & व्हाइट ' सुधीर चौधरी के साथ ।