News
आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आयोजित की गई सिद्धचक्र महामण्डल विधान
गुणावां (नवादा/बिहार) :- वर्त्तमान शासन नायक चौसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के प्रथम गणधर गौतम स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गुणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर दिनांक - 30/05/2022 दिन सोमवार को आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई। विधान में स्थानीय नवादा समाज के सभी पुरुष एवं महिलाये उपस्थित हुए। विदित हो कि आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के निर्देशन में पुनर्स्थापित श्री मिथिलापुरी जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र की स्थापना काफी धुमधाम से आयोजित की गई थी।
31 मई 2022 को आचार्य श्री ससंघ का हुआ मंगल विहार...
पंचतीर्थ यात्रा के क्रम में आचार्य श्री ससंघ ने राजगृह, कुण्डलपुर, पावापुरी जी, कमलदह जी की यात्रा की। यात्रा करते हुए आचार्य श्री ससंघ का जत्था श्री गुणावां जी (नवादा) तीर्थ पर पहुँचा जहाँ एक दिन विश्राम, आहारचर्या तथा विधान कार्यक्रम आदि कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए दूसरे दिन 31/05/2022 (मंगलवार) को भगवान महावीर स्वामी की कैवल्यज्ञान भूमि श्री मलयागिरि जी तीर्थ (जमुई) होते हुए भगवान वासुपूज्य स्वामी की पाँच कल्याणक भूमि श्री मंदारगिरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र के लिए हुआ है। आचार्य श्री के मंगल विहार में विमल कुमार जैन, संदीप जैन एवं स्थानीय जैन समाज सम्मिलित हुए।