वाद विवाद पर पूर्ण विराम लग गया
::~~एक ऐतिहासिक क्षण- 26 जुलाई 2022~~::
>>परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज के समाधि लेने के उपरांत चल रहे वाद विवाद पर पूर्ण विराम लग गया<<
लाला मुल्ख राज पक्ष, एवं लाला महेंद्र सिंह डागा पक्ष गुरुदेव की शिष्या साध्वी दीप्ति जी एवं साध्वी लक्षिता जी के सानिध्य में, सुबह 10:30 बजे शंकर रोड आश्रम में गुरुदेव के कक्ष में, श्री लाला मुल्ख राज जैन ,श्री शांति प्रसाद जैन, श्री कमल ओसवाल, श्री गौतम ओसवाल, श्री सुरेश जैन, श्री एस पी जैन अरिहंत नगर, श्री पी सी जैन अरिहंत नगर, श्री विजय जैन, श्री लैलिन जैन, श्री पी सी जैन रोहिणी वाले, श्रीअतुल जैन ग्रीन पार्क, श्री थरकेंद्र जैन श्री राकेश जैन की उपस्थिति में MOU पर हस्ताक्षर करके, संपूर्ण विवाद पर पूर्ण विराम लगा दिया गया। सभी ने मिलकर MOUद्वय साध्वी जी को सौंप दिया। साध्वी जी ने सभी को गुरुदेव के विचारधारा के अनुरूप सभी संस्थाओं का काम करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के उपरांत द्वय साध्वी जी डिफेंस कॉलोनी आश्रम में श्री बाबा गुरुदेव रूपचंद जी महाराज की समाधि पर एवं गुरुदेव के समाधि स्थल पर गुरुदेव के श्री चरणों में MOU और लड्डू अर्पण करके सभी को प्रसाद बांटा।
::~~एक ऐतिहासिक क्षण- 26 जुलाई 2022~~::
>>परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज के समाधि लेने के उपरांत चल रहे वाद विवाद पर पूर्ण विराम लग गया<<
लाला मुल्ख राज पक्ष, एवं लाला महेंद्र सिंह डागा पक्ष गुरुदेव की शिष्या साध्वी दीप्ति जी एवं साध्वी लक्षिता जी के सानिध्य में, सुबह 10:30 बजे शंकर रोड आश्रम में गुरुदेव के कक्ष में, श्री लाला मुल्ख राज जैन ,श्री शांति प्रसाद जैन, श्री कमल ओसवाल, श्री गौतम ओसवाल, श्री सुरेश जैन, श्री एस पी जैन अरिहंत नगर, श्री पी सी जैन अरिहंत नगर, श्री विजय जैन, श्री लैलिन जैन, श्री पी सी जैन रोहिणी वाले, श्रीअतुल जैन ग्रीन पार्क, श्री थरकेंद्र जैन श्री राकेश जैन की उपस्थिति में MOU पर हस्ताक्षर करके, संपूर्ण विवाद पर पूर्ण विराम लगा दिया गया। सभी ने मिलकर MOUद्वय साध्वी जी को सौंप दिया। साध्वी जी ने सभी को गुरुदेव के विचारधारा के अनुरूप सभी संस्थाओं का काम करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के उपरांत द्वय साध्वी जी डिफेंस कॉलोनी आश्रम में श्री बाबा गुरुदेव रूपचंद जी महाराज की समाधि पर एवं गुरुदेव के समाधि स्थल पर गुरुदेव के श्री चरणों में MOU और लड्डू अर्पण करके सभी को प्रसाद बांटा।