News
आचार्य सुशील कुमारजी महाराज का 98वां अवतरन दिवस
15 जून 2023
परम पावन गुरुदेव आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज के 98वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य पर -- सुशिष्याये-साध्वी दीप्ति जी तथा साध्वी लक्षिता जी -- की नेश्राय में आचार्य सुशील आश्रम - शंकर रोड एवं आचार्य सुशील आश्रम - डिफेंस कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ उपस्थित भक्तों को मिठाइयां वितरित कर मनाया गया।
संध्या में 108 दीपकों से महाआरती का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।