Events
June 11 2023 08:00 am To June 11 2023 02:00 pm
55वां मंगल अवतरण दिवस समारोह
प्रिय धर्म अनुरागी बंधुओं,
सादर जय जिनेन्द्र,
अत्यन्त हर्ष का विषय है कि हम सभी के पुण्योदय से प. पू. सिद्धान्त चक्रवर्ती श्वेतपिच्छाचार्य 108 श्री विद्यानन्द जी मुनिराज के परम प्रभावक प्रथम आचार्य निर्यापक पट्टाचार्य परम पूज्य आचार्य 108 श्री श्रुतसागर जी मुनिराज का भारत की राजधानी दिल्ली में 55वां अवतरण दिवस समारोह, मनाया जा रहा है। जिसमें आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
आप सभी सपरिवार पधार कर समारोह की शोभा बढ़ायें एवं पुण्यार्जन करें।
आपके आगमन की प्रतीक्षा में ....
◆●◆●◆●◆●◆●
★ कार्यक्रम स्थल आन्ध्रा भवन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली ★
आयोजक : हैल्दी यंगिस्तान (रजि.)
सहयोगी संस्था : स्याद्वाद युवा क्लब (रजि.) एवं श्री कुन्दकुन्द महिला सभा
निवेदक : श्री कुन्दकुन्द भारती न्यास, नई दिल्ली
मंच संचालन एवं आध्यात्मिक भजन : विवेक जैन (सी.ए.) चांदनी चौक