News
28 वाॅ पुष्प वर्षायोग
द्रोणगिरि में आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का चतुर्मास कलश स्थापना 12 जुलाई को।
संस्कार प्रणेता,परम् पूज्य आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का दिनांक 12 जुलाई को दोपहर 01बजे मंगल चतुर्मास कलश स्थापना होगी।
आप सभी समय पर पधारने का कष्ट करें।
हटाजी मार्ग- सिद्ध क्षेत्र द्रोणगिरी (सेंधपा) से 23कि.मी. पर अहार जी के रास्ते में छतरपुर टीकमगढ़ मुख्य मार्ग से पटौरी मेन गेट से 4 कि.मी.पर भगवान चंद्र प्रभू जिनालय अतिशय क्षेत्र हटा जी स्थिति है यहां के बड़े बाबा बहुत ही अतिशय कारी आप सभी यहां भी आकर दर्शन लाभ जरूर लें।
आप सभी से निवेदन है कि आप अपने परिवार सहित अतिशय क्षेत्र हटाजी, जिला - टीकमगढ़ में दर्शन करने अवश्य सापरिवार पधारें ।
निवेदन-
अशोक जैन क्रांतिकारी
महामंत्री - अतिशय क्षेत्र हटा जी 9893215054
निवेदक- सकल दिगंबर जैन समाज हटा जी एवं प्रबंधकारणी समिति अतिशय क्षेत्र हटा जी जिला - टीकमगढ म.प्र।